कल 2 जनवरी को गंभीर रोगों से मुक्ति के लिए चौराहे पर रखें ये चीज

Monday, Jan 01, 2018 - 02:03 PM (IST)

कल मंगलवार दि॰ 02.01.18 को प्रदोषव्यापिनी पौष पूर्णिमा को देवी शाकंभरी नवरात्रि का पूर्णाहुति पर्व मनाया जाएगा। देवी शाकंभरी आद्याशक्ति दुर्गा के अवतारों में एक हैं। मान्यतानुसार शाकंभरी नवरात्रि का प्राकृतिक रूप में बड़ा महत्व है। पौष शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा तक शाकंभरी नवरात्र मनाए जाते हैं। इन दिनों विशेषकर देवी शाकंभरी के अन्नपूर्णा स्वरूप की साधना की जाती है। इन दिनों में वनस्पति की देवी शाकंभरी की आराधना की जाती है । शाकंभरी ने अपने शरीर से उत्पन्न शाक-सब्जियों, फल-मूल आदि से संसार का भरण-पोषण किया था। इसी कारण ये 'शाकंभरी' नाम से विख्यात हुईं। पौराणिक मतानुसार जब दानवों के उत्पात से सृष्टि में अकाल पड़ गया। तब देवी शाकंभरी रूप में प्रकट हुईं। इस रूप में उनकी 1,000 आंखें थीं इसलिए इन्हें 'शताक्षी' भी कहते हैं। जब उन्होंने अपने भक्तों का दयनीय रूप में देखा तो लगातार 9 दिनों तक वे रोती रहीं। रोते समय उनकी आंखों से जो आंसू निकले उससे अकाल दूर हुआ और चारों ओर हरियाली छा गई। शाकंभरी के विशेष पूजन व उपाय से घर में अन्न धान्य की कमी दूर होती है, नेत्रों के विकार दूर होते हैं व असाध्य रोगों का शमन होता है।


पूजन विधि: देवी शताक्षी के चित्र का दशोपचार पूजन करें। तांबे के दीये में तेल का दीप करें, गूगल से धूप करें, लाल गुडहल का फूल, सिंदूर व गेहूं चढ़ाएं, गुड़ का भोग लगाएं तथा लाल चंदन की माला से 108 बार इस विशिष्ट मंत्र को जपें। पूजन के बाद भोग किसी स्त्री को भेंट करें।


पूजन मुहूर्त: प्रातः 08:00 से प्रातः 09:00 तक। 
पूजन मंत्र: ॐ शताक्षे शंखिनीभ्यां चक्षूरोगान् शमय तेजो दर्शय नमः॥


उपाय
नेत्र विकारों से मुक्ति हेतु चंद्रदेव पर अर्घ्य दिए हुए जल से नित्य आंखें धोएं।


अन्न धान्य की कमी दूर करने हेतु शाकंभरी पर चढ़ें गेहूं के 15 दाने किचन में छुपाकर रखें।


असाध्य रोगों के शमन हेतु देवी शाकंभरी पर चढ़ा कोहड़ा (कद्दू) किसी चौराहे पर रख दें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

 

Advertising

Related News

Pitru Paksha: पितृपक्ष में न खरीदें ये चीजें, पूर्वजों की नाराजगी के साथ झेलनी पड़ेंगी कई परेशानियां

Radha Ashtami: प्रेम विवाह के चाहवान आज खरीदें ये चीजें, श्री जी की कृपा से बनेंगे सारे काम

Maha Kumbh 2025: 29 जनवरी 2025 से शुरु होने जा रहा है महाकुंभ

Inspirational Context: बची हुई चीज को फेंकने से पहले पढ़ लें ये कहानी, पुण्यों से भर जाएगी आपकी झोली

Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन श्री वृषभानु दुलारी को अर्पित करें ये चीजें, घर में खुशियों का होगा Welcome

Solar Eclipse : दो अक्टूबर को लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

Chandra Grahan: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां, जीवन में नहीं पड़ेगा किसी भी तरह का बुरा प्रभाव

Surya Gochar 2024: 16 सितंबर से सूर्य का कन्या राशि में गोचर, 4 राशियों के लिए शुभ और 2 राशियां रहें सावधान

इस बार 17 सितंबर से श्राद्धपक्ष हो रहे शुरू, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा पितृपक्ष

Pitru Paksh: पितृपक्ष के दौरान इन 4 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, नाराज पितर भी हो जाएंगे खुश