Kedarnath Yatra: हेलिकॉप्टर सेवा से केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, लेकिन बादलों की मर्ज़ी के बिना नहीं चलेगी बात
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:38 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है। तीन महीनों के बाद आज से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को अब यात्रा में पहले की तुलना में ज्यादा सुविधा मिलेगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि, यह सेवा पूरी तरह मौसम पर निर्भर रहेगी। यदि आसमान साफ़ नहीं हुआ या बादलों की स्थिति अनुकूल नहीं रही, तो उड़ानें रद्द भी की जा सकती हैं।
बारिश और खराब मौसम के कारण बीते कुछ दिनों से हेलिकॉप्टर सेवाएं रोकी गई थी, जिससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। अब मौसम में कुछ सुधार आने के बाद प्रशासन ने उड़ानों को हरी झंडी दी है। फिर भी हर उड़ान से पहले मौसम की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। हालांकि, प्रशासन ने साफ किया है कि अगर मौसम खराब रहा, तो हेलिकॉप्टर उड़ानों को अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम के हिसाब से उड़ानों का संचालन किया जाएगा।इसलिए अगर आप हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं, तो मौसम की जानकारी लेते रहें और किसी भी अंतिम समय के बदलाव के लिए तैयार रहें।
