Kedarnath news: केदारनाथ के गर्भगृह में महिला ने नोट फैंके, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 08:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (प.स.) : केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट फैंकती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के.टी.सी.) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।
गर्भगृह में पुजारियों की मौजूदगी में हुए इस प्रकरण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अजय ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा तथा जांच कर तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात की है और दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई करने को कहा है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और वे महिला के साथ ही उसे ऐसा करने से न रोकने वाले पुजारियों की भी आलोचना कर रहे हैं।