Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम यात्रा फिर शुरू, 22 कि.मी. अतिरिक्त चलना होगा

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रुद्रप्रयाग/देहरादून (वार्ता): उत्तराखंड स्थित भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण कई दिनों से बाधित यात्रा शनिवार को फिर शुरू हो गई। अब श्रद्धालुओं को लगभग 22 किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना होगा। 

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक सर्वेश सिंह पंवार ने बताया कि रास्ते के आवागमन के लिए सुचारू होने पर सोनप्रयाग से यात्रियों के समूह को गौरीकुण्ड होते हुए केदारनाथ के लिए भेजा गया है। पंवार ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए स्थल पर वाहनों का आवागमन शुरू होने तक श्रद्धालुओं को तकरीबन 22 कि.मी. पैदल चलकर केदारनाथ धाम की यात्रा करनी होगी। बारिश होने की स्थिति में यहां पर आवागमन को अस्थायी तौर पर रोका जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News