Kedarnath Dham: आज बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, ऊखीमठ में विराजेंगे बाबा केदार

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट आज, 23 अक्टूबर, को बंद हो जाएंगे, जिसके चलते पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। रुद्रप्रयाग के एसपी, अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने स्वयं गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल यात्रा कर सभी पड़ावों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थित पुलिस चौकियों में तैनात बल को कपाट बंद होने के बाद की जाने वाली कार्रवाई के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद पुलिस बल को यात्रा व्यवस्था की ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा। इसलिए, अगले साल कपाट खुलने तक, यानी लगभग छह महीने की अवधि के लिए, पुलिस की सभी राजकीय संपत्ति और ज़रूरी सामग्री को सुरक्षित और व्यवस्थित रखना अनिवार्य है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अगले यात्राकाल में इन सभी चीजों का सदुपयोग किया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि सामग्री के रख-रखाव के साथ-साथ पुलिस बल के रहने की जगह और भोजनालय (मेस) आदि की पूरी साफ़-सफ़ाई सुनिश्चित की जाए।

पड़ावों पर दिए गए विशेष निर्देश:

जंगलचट्टी में तैनात पुलिस बल को राजकीय सामग्री को गौरीकुण्ड में व्यवस्थित करने को कहा गया है।

भीमबली और लिंचोली के चौकी प्रभारी और उनके अधीनस्थ पुलिस बल को राजकीय संपत्ति और अन्य ज़रूरी सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह पूरी कवायद शीतकाल के दौरान ज़रूरी संसाधनों की सुरक्षा और आगामी यात्रा के लिए बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News