Kedarnath Dham: जयकारों के साथ अपने धाम को रवाना हुए बाबा केदार
punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 06:39 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ (नवाेदय टाइम्स): भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से केदार धाम के लिए रवाना हो गई। देर शाम बाबा की डोली रात्रि प्रवास को गुप्तकाशी पहुंची जहां भक्तों ने बाबा का स्वागत किया।
सोमवार को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में ब्रह्मबेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचांग पूजन के तहत कई पूजा सम्पन्न कीं।भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के धाम गमन पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर को 8 क्विंटल पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया।