Katas Raj Mandir: कटासराज धाम मंदिरों के दर्शनों के लिए 114 हिंदू तीर्थयात्रियों को पाक वीजा
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 09:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली/जालंधर फरवरी (इंट, धवन): पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम मंदिरों के दर्शन करने के लिए 114 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा दिया गया है। भारत स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने यह जानकारी दी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
यात्रा के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तरी भारत शिव प्रताप बजाज ने बताया कि 16 फरवरी से आरंभ होने वाली तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान के उच्चायोग ने 16 से 22 फरवरी तक पंजाब के चकवाल जिले में स्थित श्री कटासराज धाम मंदिर की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 114 वीजा जारी किए हैं। यात्रा दल अमृतसर वाघा बार्डर से 16 फरवरी को पाकिस्तान रवाना होगा और 22 फरवरी को स्वदेश लौटेगा। श्री कटास राज तीर्थ स्थल में 18 फरवरी महाशिवरात्रि उत्सव एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।