Karwa Chauth thali: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ व्रत, थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 01:14 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह व्रत विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाता है। माना जाता है कि जो महिलाएं इस कठिन व्रत का पालन करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, जो महिलाएं शादी के बाद पहली बार व्रत रखने जा रही हैं तो इन चीजों का विशेष ध्यान रखें और जानें कि अपनी थाली में क्या-क्या पूजा सामग्री रखनी चाहिए।
Do include these things in the Karwa Chauth thali करवा चौथ की थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें
हिंदू धर्म में करवा चौथ को बहुत ही कठिन और महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है।
जो महिलाएं शादी के बाद पहली बार व्रत रखने जा रही हैं, वो अपनी थाली में जल व गंगाजल, फूल, मौसमी फल, मिठाइयां, मिट्टी का करवा, तांबे का लोटा, पानी का गिलास, घी का दीया, सिंदूर, चावल और छलनी आदि चीजों को जरूर शामिल करें।
Chandrama Time Or Puja Muhurat चंद्रमा पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ की पूजा शाम को 05 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 02 मिनट तक के बीच होगी और इसका समापन शाम 07 बजकर 54 मिनट को होगा।
इस दौरान आप चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इस तिथि पर चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होगा, जिसके चलते यह दिन बेहद शुभ माना जा रहा है।