Kartarpur Sahib Gurudwara news: बुजुर्गों को श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में दस्तावेजों के बगैर मिले प्रवेश
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 08:16 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (अर्चना सेठी): करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बुजुर्गों का प्रवेश दस्तावेज रहित किया जाना चाहिए। भारत पाकिस्तान सीमा से यह गुरुद्वारा सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर है। श्रद्धालु गुरुद्वारा में माथा टेक कर कुछ ही घंटों में वापस भी आ सकते हैं।
सरकार बुजुर्गों के पहचान पत्र आधार कार्ड देख सकती है। वैसे भी बुजुर्गों को सैर-सपाटे के लिए दूसरे देशों में जाना नहीं होता। ऐसे में प्रयास किया जाएगा कि बुजुर्गों को पासपोर्ट के बगैर ही करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में जाने दिया जाए।