Karnataka news: कर्नाटक में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई, दाढ़ी काट कर लगवाया जय श्री राम का नारा
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोप्पल (कर्नाटक) (अनस): कर्नाटक के एक इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग मुसलमान के साथ शर्मनाक हरकत की गई। कथित तौर पर पहले मुसलमान की दाढ़ी काटी गई और फिर उसे जय श्री राम का नारा लगाने पर मजबूर किया गया।
मारपीट करने वालों ने बुजुर्ग को गालियां दीं और बियर की बोतल से पिटाई की। बुजुर्ग ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में अब जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह पूरा मामला कर्नाटक के कोप्पल का है जहां 62 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई।