कैसा रहने वाला है कन्या राशि वालों के लिए 2020
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 06:07 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कन्या राशि वालों के लिए साल 2020 कार्यक्षेत्र, मान-सम्मान, फाइनेंस आदि क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाला रहेगा। वार्षिक राशिफल 2020 आपके लिए इस मायने भी खास है कि एक तो इस वर्ष का आरंभ बुधवार के दिन हो रहा है दूसरा वर्ष आरंभ के समय वर्ष 2020 की लग्न कुंडली भी कन्या राशि की बन रही है। इस लिहाज से बुध जो कि आपकी राशि के स्वामी भी हैं वही इस वर्ष के राजा भी रहेंगें जिससे इस वर्ष आप स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली समझ सकते हैं। इसके साथ ही भाग्य के स्वामी शुक्र भी आपके भाग्य को मजबूत कर रहे हैं।
बता दें कि अविवाहित जातिकाओं के लिए विवाह के योग भी बन रहे हैं। अच्छा जीवन साथी आपको इस समय मिल सकता है। जो लोग विवाहित हैं वे अपने जीवन साथी की हेल्थ को लेकर भी आप थोड़ा इस समय टेंस रह सकते हैं। कामकाज संबंधी यात्राओं के सफल रहने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके साथ ही छोटी-छोटी यात्राओं के योग भी आपके लिए बनेंगें। कन्या राशि वाले अपने पूरे साल का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।