आज का राशिफल 22 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी, परन्तु आज आपको अंहकार से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- भगवान विष्णु की सेवा करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कोई नया काम शुरू करने से बचें। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा। नौकरी में अधिकारियों की सलाह से कुछ नया सीखने को मिलेगा। महिलाएं घर के काम को लेकर व्यस्त रहेगी।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवाओं को करियर में कुछ नए अवसर मिलेंगे। घर के बड़े स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। कारोबार में बिना कारण मानसिक अस्थिरता महसूस करेंगे। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होने की संभावना है।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में व्यापार करने की आपकी इच्छा आज प्रबल हो सकती है। कारोबार को लेकर नए विचार बनायेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति से आप संतुष्ट रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की देख कर सहकर्मी ईर्ष्या की भावना रखेंगे।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रहें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पिछले कुछ समय से रुका पैसा आज वापिस मिल सकता है। युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। नकारात्मक व्यक्तियों की गलत सलाह आज युवाओं को उनके लक्ष्यों से भटका सकती है।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका वर्चस्व बढ़ेगा। घर का माहौल सुखद बना रहेगा। युगल प्रेमी आज एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। त्वचा सम्बंधित कोई रोग होने की सम्भावना है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आधात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। साझेदारी के व्यापार में आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। घर में कोई जरुरी दस्तावेज़ के न मिलने से घर का माहौल बिगड़ सकता है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। वाहन अथवा अचल प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बनेगा। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। कारोबार को लेकर की गयी यात्रा लाभदायक रहेगी। अपने स्वभाव में मधुरता रखें। संतान का किसी नए स्कूल में एडमिशन करवाने का विचार बनायेंगे।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार में आज किसी विपरीत परिस्थिति से बाहर निकलना आपके लिए चुनौतीपूर्ण काम होगा। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। बच्चों की शिक्षा को लेकर आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in