आज का राशिफल 16 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। उनके सभी रुके काम आज पूर्ण होने की सम्भावना है। व्यापार में अधीनस्थों की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।
उपाय- ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन नयी चुनौतियों को लेकर आया है। कुछ बनते कामों में व्यर्थ के बाधाएं आने से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। आज किसी भी प्रकार की यात्रा का प्रोग्राम न बनायें और यदि पहले बना चुके हैं तो उसको स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज के दिन विद्यार्थियों का फोकस पढ़ाई में रहेगा और वे व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट नहीं करेंगे। घर के बड़े दिन का अधिकांश समय धार्मिक कामों में व्यतीत करेंगे। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा रिश्ता आएगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम संबंधी योजनाएं बनेंगी। कारोबार में अनजान व्यक्तियों पर जरूरत से अधिक भरोसा न करें। पति-पत्नी में बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। परिवार संबंधी किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपके द्वारा दी गई सलाह को महत्व दिया जाएगा। अपनी कारोबारी योजनाओं को किसी के सामने साझा न करें। संतान का जिद्दी स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- घर में कोई खराब वाद्ययंत्र न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आलस्य को खुद पर हावी न होने दें। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम से असंतुष्ट हो सकते हैं, जिसके कारण आपका ध्यान अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से हट सकता है। आज अचल संपत्तियों में सोच-विचार कर ही निवेश करें।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की शिक्षा से जुड़ी कोई समस्या आज हल हो जाएगी। माता-पिता के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होने की सम्भावना है। व्यापार की कोई बनती डील आज बिना किसी कारण के स्थगित करनी पड़ सकती है।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए भाग्य की अपेक्षा अपनी मेहनत पर ध्यान देने की जरूरत है। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए आज विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। आज भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर धन व्यय करेंगे।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। दिखावे में आकर व्यर्थ की वस्तुओं पर धन व्यय करने से महीने के अंत में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारीयों के द्वारा दिया गया कोई काम समय पर पूरा नहीं होगा, जिस की वजह से आपको उनकी नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in