Kanwar Yatra 2024: दिल्ली में कावड़ियों के लिए विशेष इंतजाम, बनाए जाएंगे वाटरप्रूफ पंडाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 09:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kanwar Yatra 2024: बस कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू हो जाएगा और इसी के साथ कावड़ यात्रा का भी आगाज हो जाएगा। कावड़ यात्रा के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली हो या फिर फिर उत्तर प्रदेश हर जगह इस यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। सावन का महीना मानसून भी लेकर आता है, जिस वजह से बारिश का आना-जाना लगा रहता है। बारिश में कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। 

दिल्ली में धर्मपुरा चौक से लेकर युधिष्ठिर सेतु तक 6 कावड़ शिविर लगाए जाएंगे। इस पंडाल की खास बात यह है कि इसमें चारधाम के साथ-साथ बाबा बर्फानी के भी दर्शन होंगे। इसके अलावा सेहत से जुड़ी परेशानियों से निजात पाने के लिए यहां चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के नीचे भी कावड़ शिविर बनना शुरू हो गया है। 

पूरी दिल्ली में कुल-मिलाकर करीब 400 पंडाल लगाए जाते हैं। कम से कम 200 शिविर सरकार की तरफ से भी लगते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News