Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा शुरू, ड्रोन से होगी निगरानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 07:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हरिद्वार (प.स.): सावन का महीना शुरू होने के साथ ही मंगलवार से कांवड़ यात्रा आरंभ हो गई और गंगा जल भरने हेतु कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा में शिवभक्त सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर यहां से गंगा जल लेकर वापस जाएंगे और अपने  क्षेत्र के शिवालयों में शिव त्रयोदशी के दिन शिव का जलाभिषेक करेंगे। अब एक पखवाड़े तक हरिद्वार में भोले बाबा और बम-बम की गूंज रहेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस वर्ष चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने का अनुमान है जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। 
गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक वी. मुरुगेशन ने बताया कि कांवड़ यात्रा क्षेत्र में सात कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और 12 कंपनी पी.ए.सी. के साथ ही दस हजार पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। उधर, कांवड़ मेले के लिए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देहरादून से चलने वाली 4 ट्रेनों का रायवाला, मोतीचूर व ज्वालापुर स्टेशन पर 2-2 मिनट स्टॉपेज बढ़ाया है। 

PunjabKesari kunsdli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News