Kamika Ekadashi 2023: भगवान विष्णु संग भोलेनाथ को प्रसन्न करने का है अनोखा मौका, जरूर करें ये उपाय
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 07:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kamika Ekadashi 2023: सावन माह में पड़ने वाला हर एक त्यौहार बहुत मायने रखता है चाहे फिर वो छोटा हो या बड़ा। हिंदू पंचाग के अनुसार श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी मनाई जाती है। इस बार कामिका एकादशी 13 जुलाई को मनाई जा रही है यानि की आज। आज के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ भोलेनाथ की भी पूजा करने का विधान है क्योंकि सावन में पड़ने के कारण एकादशी की महिमा और भी बढ़ जाती है। कामिका एकादशी का व्रत करने से साधक को अमोघ फलों की प्राप्ति होती है। दो देवों को एक साथ खुश करने का ये सुनहरा अवसर है। अगर आप भी मौके का लाभ उठाकर हरि और हर को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज इन उपायों को करना न भूलें। आइए पहले जानते हैं शुभ मुहूर्त -
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Kamika Ekadashi auspicious time कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त: सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 12 जुलाई को शाम 5 बजकर 59 मिनट पर होगा और 13 जुलाई शाम 6 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा। हिंदू पंचांग में हर एक त्यौहार उदया तिथि के अनुसार मनाया जाता है इसलिए आज 13 जुलाई को कामिका एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है।
Do this remedy today आज करें ये उपाय: आज एकादशी के दिन श्रीहरि को पूजा के समय ये चीजें चढ़ाकर खुश किया जा सकता है।
पुष्प: पूजा के समय अगस्त्य, पारिजात, कमल, जूही, केवड़ा, मालती के फूल भगवान को चढ़ाने चाहिए।
खीर: जगत के पालनहार को खीर बहुत प्रिय है इसलिए पूजा के समय उनको खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए।
पंचामृत: पूजा के बाद भगवान विष्णु को तुलसीकृत जलामृत चढ़ाएं।
तुलसी का पत्ता: सुख-समृद्धि की पूर्ति के लिए पूजा के समय भगवान विष्णु को तुलसी के 5 पत्तों पर हल्दी लगाकर अर्पित करें और चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें। इससे वे बहुत ज्यादा प्रसन्न होते हैं।
Mantra मंत्र: ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्
पीला वस्त्र: पीला रंग भगवान नारायण को बहुत पसंद है। हो सके तो पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें और पीले रंग के वस्त्र पर ही भगवान की मूर्ति को विराजमान करें।
विवाह से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए ॐ केशवाय नमः मंत्र का जाप करें।
Please lord shiva like this भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न: सावन माह में भगवान विष्णु के साथ भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। इसलिए पंचामृत के साथ महादेव का अभिषेक करें और साथ में इस मंत्र का उच्चारण करें।
Mantra मंत्र: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः