Punjab Beadbi: मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 09:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पटियाला में श्री काली माता मंदिर में हुई घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कुछ स्वार्थी तत्व सामाजिक भाईचारे को छिन्न-भिन्न करने की साजिशों में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने श्री काली माता मंदिर पटियाला में बेअदबी के प्रयास की घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इससे भारी दुख व चोट पहुंची है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में महान कुर्बानियों के बाद हासिल शांति व सौहार्द को भंग करने के लिए शरारती तत्व प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों को शांति व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

मुख्यमंत्री चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब में वह ऐसे निहित स्वार्थी तत्वों के इरादों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सारा खेल विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर खेला जा रहा है तथा इन घटनाओं में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News