Kundli Tv- कजरी तीज पर किस अचूक उपाय से शादी का योग बनेगा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 09:44 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
बुधवार दिनांक 29.08.18 भाद्रपद कृष्ण तृतीया पर कजरी तीज मनाई जाएगी। आज उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र होने से इसका महत्व बढ़ गया है। आसमान में घुमड़ती काली घटाओं के कारण इसे कजरी कहते हैं। स्त्रियां पोखर व नदी की मिट्टी से पिंड बनाकर उसमें जौ बोकर सींचती हैं। इसमें पौधे निकल आते हैं, जिन्हें तीज के दिन स्त्रियां अपने भाई व पिता के कान पर रखकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं। इसे जरई खोंसना कहते हैं। कजरी तीज देवी षोडशी के राधा स्वरूप व श्रीकृष्ण की उपासना का पर्व है। इस दिन सुहागने राधा-कृष्ण का पूजन कर षोडशी मंत्र का उच्चारण करते हुए जौ से हवन करती है। कजरी तीज पर तीन बातें त्याज्य हैं पहली जीवनसाथी के छलकपट, दूसरी झूठ बोलना व तीसरी परनिंदा। इस दिन अन्न, वस्त्र व धन के दान से स्त्रियों को सुख-संपत्ति व सौभाग्य प्राप्त होता है व पुरुषों को चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष प्राप्त होते हैं। कजरी तीज के विशेष पूजन व उपाय से रोमांटिक लाईफ सक्सेसफुल होती है, फ़ैमिली लाईफ इंप्रूव होती है। शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में हरा कपड़ा बिछाकर श्री राधाकृष्ण का झूला झूलते हुए चित्र स्थापित कर विधिवत पूजन करें। गौघृत का दीपक जलाएं, चंदन से धूप करें, श्री कृष्ण पर चंदन व राधा जी पर मेहंदी चढाएं। राधा पर लाल व कृष्ण पर पीले फूल चढ़ाएं। राधा कृष्ण के चित्र पर जौं, शक्कर, घी व मेवा से बना सत्तू चढ़ाएं। मिश्री व तुलसी का भोग लगाएं तत्पश्चात मीठा पान चढ़ाएं तथा तुलसी की माला से इस मंत्र का तीन माला जाप करें।

सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:10 से सुबह 09:10 तक।
रात का स्पेशल मुहूर्त: रात 20:50 से रात 21:50 तक।
स्पेशल मंत्र: वृंदा-वनेश्वरी राधा, कृष्णो वृंदा-वनेश्वर:। जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्ण गतिर्मम॥

उपाय चमत्कार: 
गुड हैल्थ के लिए:
राधा-कृष्ण पर चढ़ी मिश्री का सेवन करें। 
PunjabKesari
गुडलक के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़ी इलायची संभाल कर रखें। 

विवाद टालने के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े 2 सफ़ेद फूल जल प्रवाह करें।

नुकसान से बचने के लिए: राधा-कृष्ण पर 12 तुलसी पत्र चढ़ाएं। 

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े सूखे धनिए के बीज पर्स में रखें। 
PunjabKesari
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: टेक्स्टबुक पर हरे पेन से श्रीं व क्लीं लिखें।  

बिज़नेस में सफलता के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़ी कौड़ी गल्ले में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: कर्पूर जलाकर राधाकृष्ण युगल की आरती करें।

लव लाइफ मे सक्सेस के लिए: कृष्ण प्राणमयी राधा, राधा प्राणमयी हरि मंत्र का जाप करें। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: राधा-कृष्ण पर अंगूर चढ़ाकर बछों में बाटें।
PunjabKesari
स्पेशल टोटके: 
रोमांटिक लाईफ में सक्सेस के लिए:
राधा-कृष्ण मंदिर में 5 फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं। 

फ़ैमिली लाईफ में इंप्रूवमेंट के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़ा बेला का इत्र बेडरूम में छिड़कें। 

विवाह बाधा दूर करने के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़ी हरी कांच की चूड़ियां किसी सुहागन को भेंट करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

रक्षाबंधन पर भाई को ऐसे बांधे राखी (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News