Kajari Teej 2025: कब रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kajari Teej 2025: हिंदू धर्म में कजरी तीज को बहुत महत्व है। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन कजरी तीज मनाई जाती है। यह व्रत मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने और व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशहाली और मधुरता बनी रहती है। साथ ही अविवाहित लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। तो आइए जानते हैं कजरी तीज के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Kajari Teej 2025 Shubh Muhurat कजरी तीज शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 12 अगस्त को सुबह 08 बजकर 40 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, 12 अगस्त को कजरी तीज का व्रत रखा जाएगा।
Kajari Teej 2025 Puja Vidhi कजरी तीज पूजा विधि
कजरी तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करने के बाद व्रत का संकल्प लें।
अब एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उसमें शिव जी और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें।
उसके बाद शिव जी और माता पार्वती को अगरबत्ती, नैवेद्य, फल, फूल, बेलपत्र, जल और रोली-चंदन आदि अर्पित करें।
फिर शिव और पार्वती के मंत्रों और नामों का जाप करें और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।
अंत में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें और व्रत के बाद पूजा स्थल पर नैवेद्य चढ़ाएं और फिर प्रसाद के रूप में परिवार में बांटें।