लक्ष्मण मंदिर और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर कोरोना की मार

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 12:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर (स.ह.): लक्ष्मण मंदिर और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां पूरी न होने के चलते 25 साल बाद एक बार फिर हेमकुंड साहिब की यात्रा 1 जून को शुरू नहीं हो सकेगी। हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए एडवायजरी जारी की है। ट्रस्ट ने कहा कि लॉकडाऊन खत्म होने के बाद शासन के निर्देश पर नई यात्रा तिथि तय की जाएगी।

बता दें कि सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के पैदल मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है। लॉकडाऊन के चलते गुरुद्वारे के सेवादारों और सेना के जवानों के यहां नहीं पहुंचने से तैयारियां शुरू नहीं हो सकी हैं। यहां बीते वर्षों में आधे अप्रैल तक यात्रा मार्ग से बर्फ हटाना शुरू हो जाता था।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News