Jaya Ekadashi: जया एकादशी के दिन करें यह उपाय, मिलेगी कष्टों से मुक्ति
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:05 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_00_236282191jayaekadashi.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Jaya Ekadashi: सनातन धर्म में हर एक एकादशी का बहुत खास महत्व है। इस साल जया एकादशी 08 फरवरी दिन शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन विष्णु भगवान की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा शास्त्रों में इस दिन किए जाने वाले खास उपायों का भी वर्णन मिलता है। तो आइए जानते हैं साल 2025 में जया एकादशी पर किए जाने वाले अचूक उपाय के बारे में-
Jaya Ekadashi auspicious time जया एकादशी शुभ मुहूर्त
माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 07 फरवरी को रात 09 बजकर 26 मिनट से रही है। वहीं इस तिथि का समापन 08 फरवरी को रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस प्रकार उदया तिथि को देखते हुए जया एकादशी का व्रत शनिवार, 08 फरवरी यानी आज के दिन को रखा जाएगा।
जया एकादशी के दिन किए जाने वाले विशेष उपाय
भगवान विष्णु को पीले रंग के फल जैसे केला, आम और पीली मिठाई जैसे बेसन लड्डू बहुत प्रिय हैं। इनका संबंध देव गुरु बृहस्पति से भी है।अगर आप एकादशी पर पीले रंग की मिठाइयां और फल भगवान विष्णु को अर्पित करते हैं, तो इससे आपके जीवन में धन की वृद्धि होती है और कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है। इस दिन पीली चीजों का सेवन न करें, विशेषकर उन लोगों के लिए जो विष्णु पूजा या व्रत कर रहे हैं।
शास्त्रों के अनुसार एकादशी वाले दिन तुलसी का प्रयोग करना अति शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इसलिए तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी का प्रयोग करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करना चाहिए। मान्यता है कि श्रीहरि को तुलसी का भोग लगाने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और तरक्की प्राप्त होती है।
एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके बाद तुलसी माता को श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए और 11 या 21 बार तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।
एकादशी के दिन तुलसी में लाल रंग का कलावा बांधना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
एकादशी के दिन तुलसी मंत्र महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते का जाप करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा से धन-धान्य में वृद्धि होती है।