Jai maa vaishno: वैष्णो देवी भवन पर प्रसिद्ध गायको ने आरती में बैठे भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 01:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): नौकर रख ले शेरावाली तेरा बहुत बड़ा दरबार भजन की प्रस्तुति देकर प्रसिद्ध गायक सुमेर पसरीचा ने आरती में बैठे भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति अब तो करो न मेहर मैया सहित अन्य कई भजनों ने वैष्णो देवी भवन सहित यात्रा मार्ग के माहौल को अधिक भक्तिमय कर दिया। अटका स्थल सहित वैष्णो देवी भवन पर दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर इन भजनों का आनंद लेकर झूमते नजर आए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मंगलवार सुबह वैष्णो देवी भवन पर आयोजित आरती  में जय काली जय जय महाकाली भजन की प्रस्तुति भी प्रसिद्ध गायक सुमेर पसरीचा द्वारा दी गयी। वही अन्य भजन 'दसो जी मैया जय कब आओगे, दर्श दिखाओगे, तेरिया उडिका असा लाइंआ' ने भी आरती के माहौल को भक्ति रस में भर दिया।

आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन पर शारदीय नवरात्रों के दौरान प्रसिद्ध गायकों द्वारा विशेष भजन प्रस्तुतियां का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के प्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रतिदिन पहुंचकर आरती के दौरान अपनी प्रस्तुतियां देते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण निजी चैनल सहित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा लगाई गई वीडियो वाल व यात्रा मार्ग पर लगे साउंड सिस्टम के माध्यम से भक्तों को दर्शाया जा रहा है। जिस का आनंद लेते हुए व मां भगवती के जयकारे लगाते हुए दर्शनों को आए भक्त आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News