Jagannatha Temple: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले
punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 08:04 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर (अनस): ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार की सुबह पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए। कोविड-19 महामारी के बाद से बंद किए गए 12वीं सदी के मंदिर के तीन द्वार भगवान जगन्नाथ की मंगल आरती अनुष्ठान के बाद खोले गए।
मंदिर के सभी द्वार खोलना भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में एक प्रमुख वादा था। पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के 4 में से 3 द्वार बंद रखे थे जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही थी। सभी द्वार खोलना भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में एक प्रमुख वादा था। पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के 4 में से 3 द्वार बंद रखे थे जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही थी।