Jagannath Chandan Yatra: पुरी में पटाखों के ढेर में विस्फोट से 3 की मौत
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:11 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (अनस): ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को यह हादसा उस समय हुआ जब सैंकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी के तट पर एकत्र हुए थे।
उन्होंने बताया, ‘एक लड़के ने कटक के एस.सी.बी. मैडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 2 अन्य लोगों की भुवनेश्वर के निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई।’