33 दिनों में गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करे केंद्र सरकार : जगद्गुरु शंकराचार्य

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (प.स.): ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने पर निर्णय लेने के लिए केंद्र सरकार को 33 दिनों का समय दिया। यहां शंकराचार्य शिविर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि गाय के शरीर में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है। हम पिछले डेढ़ साल से गौमाता को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं।

अब हमने निर्णय किया है कि माघी पूर्णिमा के अगले दिन (बृहस्पतिवार) से हम 33 दिनों की यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि यह 33 दिन की यात्रा 17 मार्च को दिल्ली जाकर पूर्ण होगी। केंद्र सरकार के पास निर्णय करने के लिए 33 दिनों का समय है। यदि वह इन 33 दिनों में कोई निर्णय नहीं करती तो हम 17 मार्च को शाम 5 बजे के बाद कोई कड़ा निर्णय करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News