शरीर में इस जगह होने वाली खुजली आपके स्वभाव को बनाती है UNIQUE

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 12:24 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
समुद्र शास्त्र में शरीर के अंग के निशानों और बनावट के बारे में तो बहुत कुछ बताया गया है। लेकिन क्या आपको पता है इसमें शरीर पर होने वाली खुजली को भी हमारे जीवन से जोड़ा है। जी हां, इसकी मानें तो व्यक्ति के शरीर पर होने वाली खुजली कई संकते देती है। तो आइए आज जानते हैं कि शरीर पर अलग-अलग अंग पर होने वाली खुजली का क्या मतलब हो सकती है और इसक क्या रिजल्ट हो सकता है। सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो अगर किसी व्यक्ति के दाएं हाथ की हथेली पर खुजली हो तो इसका ये मतलब होता है कि उसे जल्द ही कहीं से धन-लाभ प्राप्त होने वाला है। इसके विपरीत अगर वहीं इसका उल्टा अगर बाएं हाथ में खुजली होती है तो धन का व्यय होता है।

आंख के पास खुजली होना
अगर आंख में या उसके आस-पास खुजली हो तो समुद्र शास्त्र के अनुसार इसका मतलब होता है कि आपके पास कहीं से पैसा आने वाला है।

सीने में खुजली होना
समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर पुरुषों के सीने में खुजली होने का मतलब होता है तो उन्हें अपने पिता की संपत्ति मिलने की संभावना होती है। वहीं अगर महिलाओं के सीने पर खुजली हो तो इसका अर्थ होता है कि उनकी संतान को किसी प्रकार की बीमारी हो सकती है।

होंठों पर खुजली होना
अगर होठों पर खुजली हो तो इसका मतलब होता है कि आपको कहीं से स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।

पीठ पर खुजली होना
पीठ पर खुजली हो तो इसका मतलब होता है कि आपको कोई बीमारी या कष्ट होने वाला है।

पैरों में खुजली होना
पैरों में खुजली हो तो समुद्र शास्त्र के अनुसार इसका मतलब होता है कि आप कहीं घूमने जा सकते हैं।

सिर में खुजली होना
अगर किसी के सिर के पिछले हिस्से पर हो तो समझ जाएं कि आपको ऑफिस या कार्यस्थल पर कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है या फिर आपका प्रमोशन होने वाला है।

दाहिने कंधे पर खुजली होना
अगर विवाहित लोगों के दाहिने कंधे पर खुजली हो तो इसका मतलब होता है कुछ समय में आपको संतान सुख प्राप्त हो सकता है।
31 जनवरी को है षटतिला एकादशी, जानें, उससे जुड़ी अनोखी जानकारी (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News