International Yoga Day 2024: 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 7 से 8 बजे तक होंगे कार्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान, आयुष मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा है कि योग साधना से मन, शरीर एवं बुद्धि से सामंजस्य स्थापित होता है जिससे जीवन में उमंग एवं उत्साह भर जाता है और जीवन तनाव व विकृतियों से बचता है। योग ने पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। डा. गुप्ता यहां 21 जून, 2024 को होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध आयुष विभाग तथा हरियाणा योग आयोग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा सरकार ने 21 जून, 2024 को प्रात: 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 29 मई से 15 जून तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News