क्या आप काम ठीक से कर रहे हैं या नहीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 06:12 PM (IST)

एक छोटा बच्चा एक बड़ी दुकान पर लगे टैलीफोन बूथ पर जाता है और मालिक से छुट्टे पैसे लेकर एक नंबर डायल करता है। दुकान का मालिक उस लड़के को ध्यान से देखते हुए उसकी बातचीत पर ध्यान देता है। लड़का-मैडम क्या आप मुझे अपने बगीचे की साफ-सफाई का काम देंगी?

औरत-(दूसरी तरफ से) नहीं, मैंने एक दूसरे लड़के को अपने बगीचे का काम देखने के लिए रख लिया है।

लड़का-मैडम, मैं आपके बगीचे का काम उस लड़के से आधे वेतन में करने को तैयार हूं!

औरत-मगर जो लड़का मेरे बगीचे का काम कर रहा है उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।

लड़का-(और ज्यादा विनती करते हुए) मैडम, मैं आपके घर की सफाई भी फ्री में कर दिया करूंगा।

औरत-माफ करना मुझे फिर भी जरूरत नहीं है, धन्यवाद। लड़के के चेहरे पर एक मुस्कान उभरी और उसने फोन का रिसीवर रख दिया। दुकान का मालिक जो छोटे लड़के की बात बहुत ध्यान से सुन रहा था वह लड़के के पास आया और बोला-बेटा, मैं तुम्हारी लगन और व्यवहार से बहुत खुश हूं, मैं तुम्हें अपने स्टोर में नौकरी दे सकता हूं।

लड़का-नहीं सर मुझे जॉब की जरूरत नहीं है, आपका धन्यवाद।

दुकान मालिक (आश्चर्य से)-अरे अभी तो तुम उस लेडी से जॉब के लिए इतनी विनती कर रहे थे।

लड़का-नहीं सर, मैं अपना काम ठीक से कर रहा हूं कि नहीं बस मैं इसका मूल्यांकन कर रहा था, मैं जिससे बात कर रहा था उन्हीं के यहां पर जॉब करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News