शंकराचार्य जी के बारे में की गई भविष्यवाणी हुई सच

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 10:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

यह उन दिनों की बात है जब शंकराचार्य आश्रम में रहकर विद्याध्ययन कर रहे थे। प्रतिभा के धनी शंकराचार्य से उनके गुरु और दूसरे शिष्य अत्यंत प्रभावित थे। आश्रमवासी जीवन निर्वाह के लिए भिक्षाटन हेतु नगर में जाया करते थे। आश्रम का नियम था कि एक छात्र एक ही घर में भिक्षा के लिए जाएगा और उस घर से जो मिलेगा उसी से संतोष करना होगा।

PunjabKesari Story of shankaracharya

एक दिन शंकराचार्य एक निर्धन वृद्धा के घर चले गए। उसके पास थोड़े से आंवले थे। उसने वही आंवले शंकराचार्य को दे दिए। शंकराचार्य ने वे आंवले ले लिए। फिर वह आश्रम का नियम भंग कर पड़ोस में एक सेठ के घर चले गए। सेठानी मिठाइयों का एक बड़ा थाल लेकर बाहर आई लेकिन शंकराचार्य वह भिक्षा अपनी झोली में लेने की बजाय बोले, ‘‘यह भिक्षा पड़ोस में रहने वाली निर्धन वृद्धा को दे आओ।’’  सेठानी ने वैसा ही किया।

PunjabKesari Story of shankaracharya

शंकराचार्य ने सेठानी से कहा, ‘‘मां, आपसे एक और भिक्षा मुझे चाहिए। वह निर्धन वृद्धा जब तक जीवित रहे तब तक आप उनका भरण-पोषण करें। क्या आप यह भिक्षा मुझे देंगी?’’ 

सेठानी ने हामी भर दी। शंकराचार्य प्रसन्न मन से आंवले लेकर आश्रम पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने अपने गुरु से कहा, ‘‘गुरुदेव, आज मैंने आश्रम के नियम को भंग किया है। मैं आज भिक्षा के लिए 2 घरों में चला गया। मुझसे अपराध हुआ है। कृपया मुझे दंड दें।’’ 

PunjabKesari Story of shankaracharya

इस पर गुरु बोले, ‘‘शंकर, हमें सब कुछ पता चल चुका है। तुम धन्य हो। तुमने आश्रम के नियम को भंग करके उस निरुपाय स्त्री को संबल दिया। तुमने ऐसा करके कोई अपराध नहीं किया बल्कि पुण्य अर्जित किया है। तुम्हारे इस कार्य से आश्रम का कोई नियम भंग नहीं हुआ है बल्कि इससे इसका गौरव ही बढ़ा है। तुम एक दिन निश्चय ही महान व्यक्ति बनोगे।’’ गुरु की यह भविष्यवाणी एक दिन सच साबित हुई।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News