Inspirational Story: इस कहानी से मिलेगा ईश्वर को पाने का रास्ता

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 03:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: उस दौर में गुलामी प्रथा प्रचलित थी। एक बार उन्होंने भी अपनी मदद के लिए एक गुलाम खरीदा। उन्होंने गुलाम से पूछा, “बता तेरा नाम क्या है ?”

गुलाम ने उत्तर दिया, “जिस नाम से आप पुकारें।” बादशाह ने फिर पूछा,  “तू क्या खाएगा?” गुलाम ने कहा, “जो आप खिलाएंगे।” बादशाह ने थोड़ी हैरत से पूछा, “तुझे कैसे कपड़े पसंद हैं?” उसने जवाब दिया, “जो आप पहनने को दें।”

PunjabKesari  Inspirational Story

बादशाह फिर बोले, “तू क्या काम करेगा ?” गुलाम ने विनम्रतापूर्वक कहा, “आप जो भी हुक्म करें।”

बादशाह दंग रह गए। उन्होंने इस तरह की बातें कभी नहीं सुनी थीं। उन्होंने पूछा, “आखिर तू चाहता क्या है ?”

PunjabKesari  Inspirational Story

 गुलाम ने सिर झुकाकर जवाब दिया, “हुजूर। गुलाम की अपनी क्या चाह?” बादशाह गद्दी से उतरकर उसे गले लगाते हुए बोले, “आज से तुम मेरे उस्ताद हो। तुमने अनजाने में ही मुझे बहुत बड़ी सीख दी है।

किसी इंसान को यह हक नहीं कि दूसरे को गुलाम बनाए। तेरी बातों से पता चला कि ईश्वर के साथ हमारा रिश्ता कैसा होनी चाहिए। हमें ज्यादा पाने की चाह नहीं रखनी चाहिए। पूरी तरह से अपने आपको ईश्वर के हवाले कर देना चाहिए।”

PunjabKesari  Inspirational Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News