Inspirational Story: क्या आप भी असफल हुए हैं ? ये बात आपको जरूर जाननी चाहिए

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक राजा के शत्रु राजा ने उसके राज्य के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया। राज्य के इस हिस्से को पाने के लिए राजा शत्रु से छह बार लड़ाई कर चुका था। हर बार उसे हारना पड़ा। बावजूद इसके, उसने एक बार फिर हिम्मत की और अपनी भूमि प्राप्त करने के लिए सातवीं बार शत्रु राज्य पर चढ़ाई की। उसके सैनिक वीरता से लड़े, किन्तु वे सातवीं बार भी हार गए। राजा को प्राणों के लाले पड़ गए। वह अपनी जान बचाकर भागा। भागते-भागते घने जंगल में पहुंच गया।

PunjabKesari Inspirational Story

जंगल में बैठकर सोचने लगा कि सातवीं बार हारने के बाद अब शत्रु से राज्य प्राप्त होने की कोई आशा शेष नहीं रही और मुझे अब इस जंगल में रहकर ही अपना जीवन व्यतीत करना पड़ेगा। इसी उधेड़बुन में खोए हुए कब उसे नींद आ गई, पता ही नहीं चला। सुबह वह उठा तो देखा कि एक मकड़ी उसकी तलवार पर जाला बना रही है। वह ध्यान से इस दृश्य को देखने लगा। मकड़ी बार-बार गिरती और पुन: जाला बनाती हुई तलवार पर चढ़ती। इस तरह वह 10 बार नीचे गिरी और हर बार नए जोश और उत्साह से जाला बनाती हुई पुन: चढ़ी।

राजा इस दृश्य को बड़ी गंभीरता से देख रहा था कि वहां एक साधु आए।

PunjabKesari Inspirational Story

 राजा को निराश देखकर बोले, देखो राजन ! मकड़ी जैसा तुच्छ जीव भी बार-बार हारकर निराश नहीं होता। युद्ध हारने को हार नहीं कहते, हिम्मत हारने को हार कहते हैं। राजा ने कहा, बाबा मैं तो सब कुछ हार चुका हूं। 

तब साधु ने कहा, ऐसा मत कहो, साहस बटोरकर अपने सैनिकों को पुन: एकत्रित करो और युद्ध करो। राजा ने वैसा ही किया और युद्ध में जीत गया। 

असफलता पर निराश होकर निष्क्रिय हो जाने के स्थान पर अधिकाधिक प्रयत्नशील हो जाना चाहिए, इससे सफलता एक दिन अवश्य मिलती है।

PunjabKesari Inspirational Story
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News