Inspirational Story: आकर्षण का जाल या आत्मा का संगम? जानें, क्या है प्रेम और मोह में अंतर

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: प्रेम और मोह मनुष्य जीवन की दो ऐसी सहज भावनाएं हैं, जो हम सभी के भीतर मौजूद हैं। अक्सर लोग प्रेम और मोह को एक समान मानने की गलती कर बैठते हैं, जबकि उनमें जमीन-आसमान का अंतर है। प्रेम का आरंभ किसी व्यक्ति से हो तो सकता है पर उस तक सीमित नहीं रह सकता। यदि कुछ पाने की कामना करता है तो वह मोह बन जाता है। मोह आदान-प्रदान की अपेक्षा और उपभोग की कामना करता है।

PunjabKesari Inspirational Story

प्रेम वस्तुओं से जुड़कर सदुपयोग की, व्यक्तियों से जुड़कर उनके कल्याण की और समस्त विश्व से जुड़कर परमार्थ की बात सोचता है। मोह में व्यक्ति, पदार्थ और संसार से किसी न किसी प्रकार का स्वार्थ जुड़ा रहता है। जिसके प्रति मोह होता है उसे अपनी इच्छा अनुसार चलाने की ललक रहती है। इसमें व्यवधान होने पर खीझ, झुंझलाहट और असंतोष उमड़ता है। प्रेम इस तरह की कोई कामना नहीं करता। प्रेमी के हित और उसके प्रति अपने कर्तव्यों की पूॢत में ही संतोष अनुभव करता है। चूंकि प्रेम एक आदर्श है, इसलिए उसकी घनिष्ठता एकात्मता, आदर्श के साथ ही जुड़ी रहेगी। अत: जहां आदर्श न हो वहां प्रेम का अस्तित्व रह ही नहीं सकता। दूसरी ओर व्यक्तिगत मोह किसी के रंग-रूप, व्यवहार, उपयोग एवं आकर्षण के आधार पर
पनपता है।

मसलन, जो रुचिर लगा उसी के प्रति आकर्षण बढ़ गया, जिसकी समीपता में सुखद कल्पना कर ली गई, उसी के पीछे मन चलने लगा। यह आसक्ति किसी को देखने मात्र से पनप सकती है व उसके घनिष्ठ सान्निध्य की आतुरता उन्माद बनकर कुछ भी कर-गुजर सकती है। ऐसे प्रेमोन्माद में कभी भी किसी को शांतिदायक परिणाम हाथ नहीं लगा। वास्तव में मोह में गुणों की कोई अपेक्षा ही नहीं रहती क्योंकि उसके लिए तो शारीरिक आकर्षण ही पर्याप्त है। मोहग्रस्त व्यक्ति एक संबंध में कभी भी टिक नहीं पाता और अपने आकर्षण की प्यास बुझाने के लिए एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे... ऐसे अनगिनत संबंधों की बेडिय़ों में खुद को जीवन भर बांधता रहता है। अंतत: वह न किसी का सगा और न ही विश्वासपात्र बन पाता है।

PunjabKesari Inspirational Story

ये सारी पीड़ाएं दो व्यक्तियों के बीच के सच्चे या विशुद्ध प्रेम में कतई देखने को नहीं मिलती क्योंकि वे जानते हैं कि वास्तविक सौंदर्य शरीर का नहीं आत्मा का होता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति शारीरिक आकर्षण को महत्व नहीं देते क्योंकि वे जानते हैं कि ऊपर से दिखने वाली चमड़ी के भीतर तो सर्वत्र रक्त, मांस, अस्थि जैसे घिनौने और दुर्गंध युक्त पदार्थ ही भरे पड़े हैं, अत: उनमें केवल मूढ़ मति ही उलझती है। परमात्मा ने हमें इस धरती पर सुख, शांति और सद्भावना के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए उत्पन्न किया है, किन्तु हमने अपने लोभ व स्वार्थवश चारों ओर ममता व मोह का ऐसा मायाजाल निर्मित कर दिया है, जिसमें हम स्वयं तो फंसे ही हैं, दूसरों को भी हमने इस दलदल में अपने साथ घसीट लिया है।

अब इससे बाहर कैसे निकला जाए? इसकी तरकीब बिल्कुल सरल है और वह है ‘आत्मानुभूति’। जब तक हम स्वयं यह बात स्वीकार नहीं करेंगे कि मोह का यह मायाजाल हमारी ही अपनी मानसिक रुग्णता का परिणाम है, तब तक हम इससे बाहर नहीं निकल पाएंगे।  अत: यदि हम अपना उद्धार चाहते हैं, तो हमें सभी प्रकार की इच्छा-कामनाओं का त्याग कर एक परमात्मा की तरह सभी आत्माओं से नि:स्वार्थ प्रेम करना सीखना होगा।

PunjabKesari Inspirational Story       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News