Inspirational Story: मेहनत की कमाई से जीने वाला इंसान कभी किसी का गुलाम नहीं बनता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक धनी व्यक्ति का एकमात्र पुत्र था, पर ज्यादा लाड-प्यार के कारण वह बिगड़-सा गया था। उसको सीख देने के लिए उसके पिता ने एक योजना बनाई। उसने उसे बुलाकर कहा, “अब से जब तक तुम कमाकर नहीं लाओगे, तब तक खाना नहीं मिलेगा।” लड़का बड़ा घबराया और अपनी मां के पास गया। मां को उसकी स्थिति पर दया आ गई और उसने उसे एक रुपया दे दिया। उसने वह रुपया लाकर पिता को दिया तो उसके पिता बोले, “जा, इसे कुएं में फैंक आ।” लड़का खुशी-खुशी गया और रुपए को कुएं में फैंक आया।

PunjabKesari Inspirational Story

अगले दिन भी उसके पिता ने उसे ऐसा ही कहा तो वह फिर अपनी बहन से एक रुपया मांग लाया, उस रुपए को भी उसके पिता ने कुएं में फिंकवा दिया। तीसरे दिन भी उसके पिता ने उसे वैसा ही करने को कहा तो वह अपने चाचा जी के पास से एक रुपया मांग लाया तो उसके पिता ने वह रुपया भी कुएं में फिंकवा दिया।

PunjabKesari Inspirational Story

एक हफ्ते तक ऐसा ही क्रम चला। फिर संबंधियों को उस पर दया आनी बंद हो गई तो वह अंतत: मेहनत करने निकला। कड़ी मेहनत करने के पश्चात उसे 25 पैसे मिले तो वह उन्हें लेकर पिता के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो फिर उसके पिता ने कुएं से फैंकने को कहा। यह सुनकर लड़का बोला, “पिता जी! मैं इतनी मेहनत करके पैसे लाया हूं और आप इन्हें फैंकने को कहते हैं।” यह सुनकर उसका पिता मुस्कुराया और उसने अपने पुत्र को हृदय से लगा लिया और उससे बोला, “पुत्र ! अब तुझे परिश्रम से कमाए धन का मूल्य समझ में आ गया। अब तू मेरा व्यापार संभाल सकता है।”

PunjabKesari Inspirational Story
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News