Inspirational Story: खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक व्यापारी था, वह बहुत धनी था। दुर्भाग्यवश वह कंगाल हो गया। बहुत दुखी होकर वह एक संत के पास गया और उन्हें अपनी आपबीती सुनाकर रोने लगा।

संत बोले, “तुम दुखी हो, क्योंकि तुम्हारा सब कुछ चला गया।”

व्यापारी ने उत्तर में ‘हां’ कहा।

PunjabKesari Inspirational Story

संत बोले, “यदि वह तुम्हारा था तो उसे तुम्हारे पास रहना चाहिए था। वह चला कैसे गया ?”

व्यापारी चुप रहा।

संत ने कहा, “क्या जन्म के समय तुम सारा धन साथ लेकर आए थे ?”

व्यापारी बोला, “महाराज ! जन्म के समय सब खाली हाथ आते हैं, मैं धन कैसे ला सकता था ?”

संत पुन: बोले, “अच्छा यह बताओ कि मरते समय अपने साथ कितना धन ले जाना चाहते हो ?”

व्यापारी, “महाराज ! क्यों मजाक करते हैं, मरते समय भी सब खाली हाथ जाते हैं तो मैं धन साथ कैसे ले जाऊंगा ?”

PunjabKesari Inspirational Story

संत बोले, “जब तुम खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाओगे तो परेशान किसलिए होते हो ?”

व्यापारी ने कहा, “महाराज ! आप सही कहते हैं। परन्तु अपने परिवार का भरण-पोषण मैं कैसे करूं ?”

संत बोले, “जो ईश्वर सबका भरण-पोषण करता है, तुम्हारा भी करेगा। तुम उसी पर भरोसा करके पुरुषार्थ करो। यही सुख-शांति की प्राप्ति का एकमात्र मार्ग है।”

PunjabKesari Inspirational Story

व्यापारी को निष्काम कर्म का मार्ग मिल गया और उसके जीवन के शेष दिन निश्चिंततापूर्वक गुजरे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News