Inspirational Story: इस वजह से बदलते हैं रिश्तों के रुप

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 08:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया। खाने के भी लाले पड़ गए। एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा, ‘‘बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ। उनसे यह कहना इसे बेचकर कुछ रुपए दे दें।’’

PunjabKesari Inspirational Story

बेटा वह हार लेकर चाचा के पास गया। चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख-परख कर कहा, ‘‘बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार बहुत मंदा है। थोड़ा रुक कर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे।’’

उसे थोड़े से रुपए देकर कहा कि ‘‘तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।

अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों-रत्नों की परख का काम सीखने लगा। एक दिन वह रत्नों का बड़ा पारखी बन गया। लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने उसके पास आने लगे।

एक दिन उसके चाचा ने कहा, ‘‘बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।

मां से हार लेकर उसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है।

PunjabKesari Inspirational Story

वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान पर लौट आया।

चाचा ने पूछा, ‘‘बेटा हार नहीं लाए ?

उसने कहा, ‘‘वह तो नकली था।’’

तब चाचा ने कहा, ‘‘जब तुम पहली बार हार ले कर आए थे यदि उसी समय मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा हमारी चीज को भी नकली बताने लगे। आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।’’

सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं, सब गलत है। ऐसे ही गलतफहमी का शिकार होकर रिश्ते बिगड़ते हैं।

PunjabKesari Inspirational Story

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News