Inspirational Story: जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: फारस के संत नूरी अनल-हक मंत्र का जप करते और दूसरों को भी ऐसा ही करने को कहते। यह बात कट्टरपंथियों को बहुत बुरी लगी। वे लोग इस शिकायत को लेकर बादशाह के पास पहुंच गए परन्तु संत और उनके अनुयायियों पर इसका जरा भी असर नहीं हुआ। बादशाह ने नाराज होकर संत तथा उसके सभी अनुयायियों को गिरफ्तार करके उन्हें मृत्युदंड की सजा सुना दी।

PunjabKesari Inspirational Story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

दंड के लिए नियत दिन सबको एक पंक्ति में खड़ा कर दिया गया। बादशाह ने जल्लाद से एक-एक करके सबका सिर तलवार से उड़ाने की आज्ञा की। जल्लाद जब पहले अनुयायी के पास गया और उसका सिर उड़ाने के लिए उसने ज्यों ही तलवार उठाई संत नूरी वहां जा पहुंचे और वह जल्लाद से बोला, ‘‘उतावले क्यों हो, मलंग ! तुम्हारी बारी आने पर तुम्हारा भी सिर कलम कर दिया जाएगा।’’

PunjabKesari Inspirational Story

संत ने कहा, ‘‘मेरे गुरु ने मुझे नसीहत दी है कि दुनिया का हर इंसान एक समान है न कोई बड़ा है, न कोई छोटा, इसलिए हरेक के साथ भाई जैसा बरतना चाहिए, किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। जिस आदमी का सिर तुम काट रहे थे, वह भी खुदा द्वारा भेजा गया हुआ है; पहले मेरा सिर काटो और उसके बाद दूसरों पर तलवार उठाना।’’

जल्लाद ने सुना, तो सोचने लगा खुदा ने मुझे भी तो इस संसार में भेजा है, इसलिए ये सब मेरे भी तो भाई ही हुए और मैं जो इन भाइयों को मौत के घाट उतारने जा रहा हूं- यह ठीक नहीं।

उसने तलवार नीचे रख दी और बादशाह से कहा, ‘‘मैं अपने भाइयों का कत्ल करके नरक में नहीं जाना चाहता।

PunjabKesari Inspirational Story

आप मेरा सिर उड़ा सकते हैं, मगर मैं इनका सिर नहीं उड़ा सकता। ’’ इन शब्दों का बादशाह पर बड़ा गहरा असर पड़ा। बादशाह ने संत से माफी मांगी और सबको सम्मान के साथ विदा किया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News