अमरीका के राष्ट्रपति ने आलोचक को बनाया मंत्री, जानें उनकी नीति

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 11:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: अमरीका के राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय का कार्यभार एक ऐसे व्यक्ति को सौंपा जो उनका कटु आलोचक था। वह व्यक्ति लिंकन के विरुद्ध कुछ न कुछ गलत बोला करता था। जब यह बात अब्राहम लिंकन के दोस्त को पता चली तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप नहीं जानते कि जिसे आपने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा है, वह कौन है?’’

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लिंकन बोले, ‘‘ऐसा क्या हुआ?’’ 

दोस्त बोला, ‘‘उस व्यक्ति ने कल ही एक सभा में आपको दुबला-पतला गुरिल्ला बताया है।’’ 

लिंकन बोले, ‘‘मुझे पता है, समाचारपत्र में पढ़ा था।’’

उसने लिंकन को भड़काने के लिहाज से कहा, ‘‘इससे पहले भी एक सभा में उसने आपको बहरूपिया कहा था।’’ 

लिंकन बोले, ‘‘वह भी मुझे पता है।’’

दोस्त अब नाराज होकर बोला, ‘‘जब सब पता है तो उसे रक्षा मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग क्यों सौंपा?’’

लिंकन बोले, ‘‘वह जैसा भी है लेकिन कुशल प्रशासक है। अपने कार्य को लगन-निष्ठा से पूरा करता है। मुझे ऐसे ही देशभक्त रक्षामंत्री की आवश्यकता है, न कि चापलूस की।’’

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News