Inspirational Context: एक अनपढ़ बुढ़िया ने बदली महान खगोलशास्त्री की दिशा, जानिए कैसे ?

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक बार मशहूर खगोल शास्त्री अल ख्वारिज्मी गांव की सैर पर निकले। उस वक्त वह तारों को देखकर जीवन की गति बता दिया करते थे। तारों की गणना में उस वक्त उनका कोई मुकाबला नहीं था। रात में वह तारों से भरा आसमान देखते चले जा रहे थे कि पैरों के नीचे गहरा गड्ढा आया और वह उसमें गिर गए।

PunjabKesari Inspirational Context

रात में काफी देर तक वे उसी गड्ढे में पड़े-पड़े मदद के लिए चीखते रहे, पर दूर-दूर तक कोई सुनने वाला नहीं था। काफी देर तक चीखने-चिल्लाने के बाद एक बुढ़िया आई और उसने उन्हें नीचे गिरे देखा। वह अनपढ़ बुढ़िया बहुत कोशिश के बाद उन्हें निकाल पाई। बाहर निकलते ही अल ख्वारिज्मी ने बुढ़िया को धन्यवाद दिया। बुढ़िया मुस्कुराई और आगे बढ़ गई।

तब उन्होंने बुढ़िया को बुलाकर पूछा कि शायद आपने मुझे पहचाना नहीं मैं मशहूर ज्योतिषी हूं। तारों को देखकर मैं आपकी जिंदगी के बारे में बता सकता हूं। तब बुढ़िया ने पलट कर कहा जिसे जमीन के गड्ढों के बारे में न पता हो वह क्या खाक जानता है ? पहले जहां चल रहे हो उसे जान लो बाद में तारों को पढ़ना।

PunjabKesari Inspirational Context

बुढ़िया की बात उनके दिल में लग गई क्योंकि यह सच था। जब जमीन का नहीं पता तो आसमान को जानकर क्या करेंगे। इसके बाद वह पाताल की खोज में लग गए और दुनिया में सबसे ज्यादा नाम भूगर्भशास्त्री के रूप में कमाया। किसी भी इंसान की एक बात हमारी दिशा बदल सकती है अगर उसमें सच्चाई हो। जैसे उस बूढ़ी औरत ने अल ख्वारिज्मी की दिशा बदल दी।
 

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News