Inspirational Context: सपनों को हकीकत में बदलने वाला एक छोटा सा मंत्र, जिसे हर कोई जानना चाहता है

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context:  एक किसान था। उसके 5 बेटे थे और वे सभी बलवान व मेहनती  थे। पर वे हमेशा आपस में लड़ते रहते थे। किसान यह सब देखकर बहुत ही चिंता में रहता था और वह हमेशा यही सोचता था कि मेरे पांचों बेटे कभी लड़ाई-झगड़ा न करें और हमेशा मिलजुल कर रहें। किसान हमेशा अपने बेटों को समझाता रहता था मगर उनको कुछ भी समझ नहीं आता था।

PunjabKesari Inspirational Context
एक दिन उसने अपने पांचों बेटों को एक साथ अपने पास बुलाया और उनके सामने लकड़ियों का एक गट्ठर रखकर उनसे पूछा, “क्या तुममें से कोई अकेला इस बंधे हुए गट्ठर को तोड़ सकता है ?”  उस लकड़ियों के बंधे हुए गट्ठर को तोड़ने के लिए सभी बारी-बारी आगे बढ़े।

उन्होंने खूब ताकत लगाई, पर उनमें से कोई भी गट्ठर तोड़ न सका।  फिर किसान ने गट्ठर को खोलकर लकड़ियों को अलग-अलग कर दिया और उसने अपने पांचों बेटों को एक-एक लकड़ी देकर उसे तोड़ने के लिए कहा। अब सभी ने आसानी से अपनी-अपनी लकड़ी तोड़ डाली। इस तरह उसने पांचों बेटों को एक साथ समझाया कि एक-एक लकड़ी को तोड़ना कितना आसान होता है।

PunjabKesari Inspirational Context

 इन्हीं लकड़ियों को एक साथ गट्ठर में बांध देने पर ये कितनी मजबूत हो जाती हैं। इसी तरह तुम लोग मिलजुल कर एक साथ रहोगे तो मजबूत बनोगे और तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लेकिन तुम सब लड़-झगड़कर अलग हो जाओगे तो कमजोर बनोगे और कोई भी तुमको अकेला समझकर तुम्हें बड़ी आसानी से नुकसान पहुंचा  सकता है। एकता में बड़ा बल होता है। एक साथ मिलकर रहने से बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना किया जा सकता है।  

PunjabKesari Inspirational Context

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News