Inspirational Context: बुढ़ापे में इन सूत्रों का करें पालन, बने रहेंगे सबके प्रिय

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 12:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: स्वामी श्रद्धानंद के पास एक वृद्ध सज्जन आए। वह अपने बेटे व बहू की उपेक्षा से बहुत दुखी थे। उन्होंने श्रद्धानंद  से पूछा, “कृपया आप मुझे कोई ऐसा गुर बताइए जिससे मैं अपना शेष जीवन परिवार में रहते हुए सम्मानजनक ढंग से बिता सकूं।”

इस पर श्रद्धानंद जी ने कहा, “मैं आपको चार सूत्र बताता हूं। उनका पालन करेंगे तो परिवार में सबके प्रिय बने रहेंगे।”

PunjabKesari Inspirational Context

सबसे पहली बात तो यह है कि  यदि परिवार में सम्मान के साथ रहना हो तो बुढ़ापे में भी खाली कभी नहीं बैठना चाहिए। कोई न कोई कार्य जरूर करते रहना चाहिए जिससे सभी आपकी उपयोगिता समझें।

दूसरा कम से कम बोलना चाहिए। ज्यादा बोलने से माहौल बिगड़ने का डर तो रहता ही है, शक्ति और बुद्धि दोनों क्षीण होती हैं।

PunjabKesari Inspirational Context

तीसरा बिना मांगे कभी सलाह नहीं देनी चाहिए, क्योंकि वृद्ध होने पर परिवार के कर्ता धर्ता आप नहीं रह जाते और जो कर्ता धर्ता होते हैं वे आपकी सलाह सुनना नहीं चाहते।

चौथी बात यह कि शरीर और मन शिथिल होने के बाद सहने की आदत विकसित करनी चाहिए। सहनशीलता ही परिवारों को साथ रखने का प्रमुख माध्यम है। यह सुनकर वृद्ध संतुष्ट होकर अपने घर वापस लौट गए।

PunjabKesari Inspirational Context
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News