Inspirational Context: बिना कुछ खर्च किए पाएं शराब और जुए से छुटकारा

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 12:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

Inspirational Story: एक युवक को शराब और जुए की लत लग गई थी। वह खुद से परेशान रहने लगा। उसके मित्रों ने उसे हिदायत दी कि वह सत्संग में जाए। वहां जाने से उसकी यह आदत छूट जाएगी। एक दिन वह किसी संत से मिला। उसने संत को अपनी पूरी रामकथा सुनाई।

PunjabKesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

संत बहुत विद्वान थे। समस्या सुनकर वह मुस्कुराए। वह उसे अपने साथ दूसरे कमरे में ले गए, जहां खिड़की से धूप आ रही थी। उन्होंने युवक को खिड़की के पास खड़े होने को कहा। जब वह खिड़की के पास खड़ा हुआ तो पिछली दीवार पर उसकी परछाई पड़ रही थी।

PunjabKesari

संत ने उस परछाई की ओर इशारा करते हुए पूछा, ‘‘क्या तुम इस परछाई को लड्डू खिला सकते हो?’’

संत की बात सुनकर युवक चौंकते हुए बोला, ‘‘महाराज, आप यह कैसी बात कर रहे हैं? भला परछाई लड्डू खा सकती है? यह असंभव है।

तब संत ने कहा, ‘‘वत्स, बस तुम्हारे साथ भी यही दिक्कत है। तुम परछाई को लड्डू खिलाने की कोशिश कर रहे हो। जिस प्रकार परछाई लड्डू नहीं खा सकती, तुम भी सत्संग में जाकर अपनी लत से छुटकारा नहीं पा सकते।

PunjabKesari

इन व्यसनों को छोड़ने के लिए खुद ही प्रयास करना होगा। संकल्प लो और छोड़ दो अपनी लत। इससे मुक्त होने का कोई दूसरा उपाय नहीं।

PunjabKesari kundli


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News