रेलवे त्यौहारों के दौरान बेटिकट यात्रियों पर कसेगा शिकंजा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 08:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): रेल मंत्रालय ने त्यौहारों के दौरान पुलिसकर्मियों सहित बिना टिकट यात्रियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टिकट जांच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रेल मंत्रालय ने 20 सितम्बर को 17 जोन के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में बिना टिकट और अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ ‘1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर और 25 अक्तूबर से 10 नवंबर की अवधि’ के बीच विशेष अभियान शुरू करने और 1989 के रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने को कहा है।

विभिन्न रेल मंडलों में चल रहे नियमित अभियान का हिस्सा रहे रेलवे के वाणिज्यिक अधिकारियों के मुताबिक त्यौहारों के दौरान भीड़ होती है और उस समय आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर होंगे क्योंकि वे शीर्ष उल्लंघनकर्त्ताओं में से हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News