Kundli Tv- मंगल ग्रह को मज़बूत करना चाहते हैं तो ज़रूर करें ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:28 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलग्रह सूर्य से चौथा ग्रह है। सभी ग्रहों में मंगल को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है। हम सभी जानते हैं कि मंगल हमारे जीवन में कई तरह से प्रभाव डालता है। अगर मंगल ग्रह किसी पर मेहरबान हो तो उस इंसान के जीवन में मंगल ही मंगल होता है। ग्रहों में इनको सेनापति का दर्जा दिया गया है। कुंडली में मंगल के कमज़ोर होने पर जीवन में समस्याएं बढ़ती रहती हैं। आज हम आपको बताएंगे कमज़ोर मंगल को शुभ और मंगल करने के लिए कुछ उपाए। आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
मंगलवार के दिन ध्वज लाल रंग से राम लिखकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। आपकी संपत्ति प्राप्ति की समस्या दूर हो जाएगी।
अगर मंगल दोष के कारण शादी में बाधा हो तो हर मंगलवार को उपवास रखें। शाम को इसके बाद "सुन्दरकांड" का पाठ करें।
शाम के समय हनुमान जी के मंदिर सिंदूर और लाल वस्त्र अर्पित करें।
अगर मुकदमे बाजी या विवाद के योग हो। रोज़ सुबह स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करें। इसके बाद सूर्य के समक्ष ही एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें
हर मंगलवार को कार्तिकेय जी की उपासना करें। इससे बहुत लाभ होता है।
ज्योतिष के अनुसार जिस इंसान की कुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8 या 12 वें स्थान पर हो तो ये मंगल दोष होता है। ऐसे व्यक्ति को मांगलिक कहा जाता है। मंगल दोष को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि ये वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है इसलिए विवाह से पहले मंगल दोष के लिए कुंडली मिलाना बेहद जरूरी है। कुंडली में अगर मंगल लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में हो तो कुंडली में मंगल दोष होता है। इसके होने पर रिश्ते काफी संवदनशील हो जाते हैं , इसीलिए कुंडली मिलान की सलाह दी जाती है। कुंडली में अगर मंगल दोष हो तो विवाह और रिश्तों में परेशानी आती है
मंगल दोष से बचने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
मंगल कमजोर हो तो लाल मूंगा धारण करें।
रक्षात्मक मंगल कमजोर हो तो सफ़ेद मूंगा पहनें।
रक्षात्मक,आक्रामक दोनों मंगल की मजबूती के लिए नारंगी मूंगा पहनें।
मंगलदोष से बचने के लिए हनुमान जी की उपासना करें सूर्य के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें।
जानें, घर में आंवला लगाना चाहिए या नहीं ?(video)