हर इच्छा को पूरी करने की रखते हैं चाह तो ये है सबसे Best तरीका

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 04:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जीवन में अपने पैरों पर खड़े होना, अपने सपनों को पूरा करना, हर वो चीज़ को हासिल करना जिसको पाने के लिए बचपन से जुनून हो। कौन नहीं चाहता ये सब। परंतु कभी-कभी कुछ लोग अपने जीवन में बहुत मेहनत करने के बाद भी अपने इन ख्वाबों को पूरा नहीं कर पाते। जिसका दोष कुछ लोग अपनी किस्मत को तो कुछ लोग अपने आप को देने लगते हैं। बहुत कम लोग होते हैं जो इसके उपाय का सोचते हैं तो अगर आप भी इसका उपाय करना चाहते हैं तो बता दें कि तंत्र शास्त्र में ऐसे कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अगर सच्ची भावना से व बिना रोके-टोके किया जाए तो उपरोक्त बताए गए सपनों को पूरा करने में मददगार हो सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं ये उपाय-
PunjabKesari, तंत्र शास्त्र, tantra shastra upay
रोज सुबह उगते हुए सूर्य का ध्यान करें
मान्यता है अगर व्यक्ति रोज़ सुबह सूर्योदय से कम से कम आधा घंटा पूर्व उठकर उगते हुए सूर्य का ध्यान करे तो, एकाग्रता बढ़ती है दिमाग और नए विचार जागृत होते हैं। जाहिर सी बात है नए विचार आएंगे तो व्यक्ति अपने कार्य को बेहतर कर सकेगा और जल्द प्रमोशन, सैलरी में इजाफ़ा होने लगेगा जिससे बहुत जल्दही सफल और अमीर बन जा सकता है।

माना जाता है जो व्यक्ति अपने काम से प्रेम करते हैं तो उनको बहुत जल्द सफलता प्राप्त होती है। क्योंकि अगर आप अपने काम को भार समझेंगे तो स्वाभाविक है कि सफलता आप से कोसों दूर रहेगी।  ऐसी स्थिति में अपने काम को दिल-दिमाग और विवेक से करते रहिए। सफलता आपको एक न एक दिन ज़रूर मिलेगी।
PunjabKesari, Surya Dev, Surya, सूर्य देव
मैं नहीं कर सकता या मैं नहीं कर सकती है, आप में से बहुत से लोग अक्सर आपने आप को कमज़ोर समझकर मन में ये बात बैठा लेते हैं। मगर आपको बता दें कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, अगर आप कोशिश करते रहना चाहिए। क्योंकि यदि आप अपनी कोशिश में जी-जान लगा देते हैं तो सफलता ज़रूर मिलती है।

अगर आप धनवान बनने की चाह रखते हैं तो अपने अंदर हमेशा कुछ नया सीखने की चाहत रखें। अगर आप ऐसा करेंगे तो समय के साथ अपडेट रहेंगे, और जो समय के साथ चलता है, वह जल्द ही अपने जीवन में सफलता अर्जित करता है। ऐसे में जब आप सफल होंगे तो धन तो आपके पास स्वयं ही चलते हुए आएगा। मगर ध्यान रहे इसके साथ अपनी मेहनत भी ज़ारी रखें।
PunjabKesari, सफलता, Success


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News