आप का राशिफल- 29 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 09:03 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज सोमवार तारिख 29 अप्रैल, 2019 वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। रात को 10 बजकर 4 मिनट के बाद एकादशी तिथि का आरंभ हो जाएगा। चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व शतभिषा नक्षत्र का योग रहेगा। आज का दिन शिव पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ है। हैपी मैरिड लाइफ का महान आदर्श है शिव परिवार।  इनकी फैमिली में जीवन के चारों लक्ष्य धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष एक साथ देखने को मिलते हैं। हैरानी की बात है की चूहा, सर्प तथा मोर जैसे शत्रु भी यहां मिलकर रहते हैं। तभी तो इस परिवार की भक्ति करने वाला सभी तरह के सांसारिक कष्टों व क्लेशों से मुक्ति पा लेता है। किसी भी शुभ काम से पहले उनके पुत्र श्री गणेश की पूजा करने का विधान है। श्री गणेश की आराधना से परिवार में सुख-समृद्धि और परस्पर प्रेम बना रहता है। इसी वजह से प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्ति घर में रखी जाती है। अपने जीवन में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं तो श्री गणेश का चांदी का स्वरूप घर में रखने से दांपत्य जीवन में झगड़े नहीं होते और प्रेम बढ़ता रहता है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

भाग्यांक- 8

शुभ रंग- काला

शुभ दिशा- पश्चिम 

राहुकाल- 07:25 ए.एम. से 09:03 ए.एम. तक

भद्रा- 08:50 ए.एम से 10:04 पी.एम

अभिजीत मुहूर्त- 11:53 ए.एम. से 12:45 पी.एम

विशेष- ब्रह्म योग, वैसाख कृष्ण दशमी शिव पूजन। 

PunjabKesari Horoscope news in hindi

बर्थ डे का खास उपाय: शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाकर पर्स पर तिलक करें, धन की प्राप्ति होगी।

आज का ख़ास उपाय: शिवलिंग पर 12 सफ़ेद फूल चढ़ाकर जलप्रवाह करें, समस्त सुखों की प्राप्ति होगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: शिवलिंग पर शहद चढ़ाकर किसी सुहागिन को भेंट करें, भोग विलासिता में वृद्धि होगी। 

PunjabKesari Horoscope news in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News