आप का राशिफल- 29 अप्रैल, 2020

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 29 अप्रैल, बुधवार वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी है। जो दोपहर 3:13 तक रहने वाली है तत्पश्चात सप्तमी तिथि का आरंभ हो जाएगा। रात्रि 9:47 तक धृति योग रहेगा। इस योग के दौरान नए घर या जगह का उद्घाटन, भूमी पूजन या नींव पत्थर रखना सर्वोत्तम रहता है। आधी रात 02:02 तक रवि योग, कुमार योग और पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। मान्यता के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र 27 नक्षत्रों में सातवां नक्षत्र है। जो श्री और समृद्धि का सूचक है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

हर काम में सफल होने के लिए आज करें ये उपाय: हरे कपड़े में नारियल व मिश्री बांधकर गणेश मंदिर में चढ़ाएं। ये क्रम करते समय मन ही मन में "वक्रतुंडाय हूं" मंत्र का जाप करते रहें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

आज गुड लक के लिए राशिनुसार करें ये काम
मेष-
तुलसी पर मीठा दूध चढ़ाएं।

वृष- मूंग के दानों पर चंदन लगाकर तिजोरी में रखें।

मिथुन- दूध में मिश्री मिलाकर पिएं।

कर्क- हरे मूंग के दाने सिरहाने रखें।

सिंह- तुलसी पत्र पर चंदन लगाकर पर्स में रखें।

कन्या- 2रु के सिक्के पर गोरोचन लगाकर जेब में रखें।

तुला- शिवालय में देवी पार्वती पर मेहंदी चढ़ाएं।

वृश्चिक- दुर्गा मंदिर में चढ़ा 2रु का सिक्का तुलसी पर चढ़ाएं।

धनु- किसी गरीब कन्या को 2रु का सिक्का भेंट करें।

मकर- शिवालय में मिश्री व सुपारी चढ़ाएं।

कुंभ- किसी गरीब वृद्ध महिला को रुमाल भेंट करें।

मीन- किसी गाय को हरा धनिया खिलाएं।

PunjabKesari Horoscope news in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News