आपका राशिफल- 13 नवंबर, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 10:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 13 नवंबर, 2019 को मार्गशीर्ष का महीना आरंभ हो रहा है। सूर्य तुला राशि में रहेंगे व चन्द्र वृषभ राशि में वास करेंगे। राहुकाल का समय दोपहर 12 बजकर 7 मिनट से लेकर 1 बजकर 27 मिनट तक रहने वाला है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। आज कोई भी अभिजित मुहूर्त नहीं रहेगा लेकिन मासिक कार्तिगाई का पर्व मनाया जाएगा। ये मुख्य रूप से तमिल हिन्दुओं द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार तमिल लोगों द्वारा मनाए जाने वाले सबसे पुराने त्योहारों में से एक है। इस दिन शाम के समय घरों और गलियों में तेल के दीप एक पंक्ति में जलाए जाते हैं। कार्तिगाई दीपम का नाम कार्तिकाई या कृत्तिका नक्षत्र से लिया गया है। जिस दिन कृत्तिका नक्षत्र प्रबल होता है उस दिन कार्तिगाई दीपम को मनाया जाता है।

कार्तिगाई दीपम को भगवान शिव के सम्मान में किया जाता है। हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी को अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए स्वयं को प्रकाश की अनन्त ज्योत में बदल लिया था। तो चलिए आज हम आपको इसकी पूजन विधि और कुछ उपाय के बारे में बताएंगे। 

पूजन विधिः शाम के समय शिवालय जाकर शिवलिंग का पूजन करें। इत्र, सिंदूर, धतूरा, लाल फूल, दूध, शहद, घी, शक्कर, गुड़, दही, मिष्ठान, यज्ञोपवीत आदि समर्पित करें। सुगंधित तेल के 3 दीपक जलाएं, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, गुलाबी कनेर का फूल चढ़ाएं, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, चावल की खीर का भोग लगाएं।

उपायः
शिवलिंग के सामने आटे से बना सुगंधित तेल का 6 मुखी दीपक जलाने से अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है। 

गुडलक पाने के लिए शिवालय में शुद्ध गाय के घी का 9 मुखी दीपक जलाएं। 

परिवार से विवाद खत्म करने के लिए शिवलिंग पर चाशनी चढ़ाने से लाभ मिलेगा।

घर परिवार के नुकसान से बचने के लिए शिवलिंग पर गुलाबी फूल अर्पित करें।

अपनी प्रोफेशनल लाइफ को सक्सेसफुल बनाने के लिए शिवलिंग पर गुलाबी धागा बांधें।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: गणेश जी पर चढ़े गोलोचन से घर के मेन गेट पर तिलक करें, पारिवारिक विपदा से मुक्ति मिलेगी। 

बर्थ डे का खास उपाय: गणेश जी पर बेलफल चढ़ाएं, भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी।

आज का ख़ास उपाय: शक्कर मिली दही में छाया देखकर गणपती पर चढ़ाएं, रुके मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News