आपका राशिफल- 1 जून, 2019

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 08:08 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शनिवार तारीख 1 जून, 2019 जेष्ठ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। शाम 17:16 के बाद चतुर्दशी तिथि के उदय से शनिवारीय जेष्ठ शिवरात्रि मनाई जाएगी। आज के विशेष उपायों से दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती है, निरोगी काया प्राप्त होती है, कार्यों में सुगमता आती है व सर्व मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। चंद्र मेष राशि में रहेंगे व भरणी नक्षत्र का योग रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

PunjabKesari Horoscope news in hindi
भाग्यांक- 4

शुभ रंग- नीला

शुभ दिशा- नैऋत्य

राहुकाल- 08:53 से 10:36

भद्रा- 17:16 से 05:02

विशेष शनिवारीय जेष्ठ शिवरात्रि पूजन मुहूर्त- 15:45 से 17:16

PunjabKesari Horoscope news in hindi

आज का ख़ास उपाय: सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर काले शिवलिंग पर चढ़ाएं, सर्व मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।

बर्थ डे का विशेष उपाय: नारियल सिर से वारकर काले शिवलिंग पर चढ़ाएं, निरोगी काया प्राप्त होगी।

भाग्य से मुक्ति का विशेष उपाय: पारद शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। रुद्राक्ष माला से विशेष मंत्र ॐ नीलकंठाय नमः जपें। 12 लौंग सिर से वारकर शिवलिंग के निमित कपूर से जलाएं।

संधि काल- 16:16 से 20:16 

निशिता काल- 10:58 से 01:40

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: लड्डू पर 14 लौंग लगाकर काले शिवलिंग पर चढ़ाएं, कार्यों में सुगमता आएगी।

PunjabKesari Horoscope news in hindi
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News