माता पिता विदाई पर बेटी को जरूर दें ये 1 चीज़, ससुराल में हमेशा पाएगी सुख

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 03:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बेटी पैदा होने के बाद हर मां-बाप का सपना होता है उनकी बेटी हमेशा खुश रहें। बेटी की पढ़ाई पूरी होने के बाद। सैटल होने तक सब कुछ ठीक चलता है लेकिन इन सबके बाद बाद माता पिता को बेटी की शादी की चिंता होने लगती है। और फिर जब शादी फिक्स हो जाती है इस दौरान मां-बाप जितने ज्यादा खुश रहते हैं, उनके मन में उतनी ही टैंशन भी चली रहती है और चले भी क्यों न। अपना घर छोड़ एक नए घर और परिवार में जाकर रहना कोई मामुली बात नहीं है। बेटी की विदाई का पल आते ही पूरा घर उदास हो जाता है। सभी की आंखें घर की लाड़ली को विदा करते समय नम हो जाती हैं। माता पिता का दिल यही सोचकर बैठने लगता है कि नए घर में बेटी को सुख मिलेगा या नहीं। आप अपनी इस चिंता को पूरी तरह से दूर तो नहीं कर सकते हैं मगर कुछ उपायों की मदद से स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। जी हां दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी को ससुराल में सुख मिले तो आप कुछ उपाय अपना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये उपाय-

विवाह के बाद कन्या जब पहली बार अपने ससुराल जा रही हो तब उसे हल्दी की साथ गांठे दे दें। इसे विवाहिता पीले कपड़े में लपेटकर अपनी अलमारी में रख लेगी। इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है और साथ ही ससुराल पक्ष में उसका मान सम्मान बना रहता है और अगर शादी के बाद वधु सात साबुत हल्दी की गांठें, पीतल का टुकड़ा और थोड़ा सा गुड़ लेकर अपने ससुराल के दरवाजे पर डाल दे तो भी पति के घर में मान सम्मान बढ़ता है।

दूसरे उपाय के तौर पर कन्या की विदाई के समय एक लोटे में गंगाजल, जरा सी हल्दी और एक तांबे का सिक्का कन्या के सिर पर से सात बार उतारकर किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। इस उपाय से नववधु अपने ससुराल में हमेशा खुश रहेगी।

विवाह के बाद कन्या जब पहली बार ससुराल जा रही हो तब मां उसे चार तांबे की कीले उधार के रूप में दे दे। कन्या इन कीलों को अपने सोने वाले बेड के चारों पायों में लगा दें। इस उपाय से पति पत्नी के बीच रिश्ता सुखद बना रहता है।

चौथे उपाय के तौर पर आपको करना है जब बेटी पहली बार ससुराल जा रही हो तो उसे अपने घर से एक नारियल साथ ले जाने के लिए दें। उसे वो अपने पूजा घर में रखे और उसकी नियमित पूजा करें। इस उपाय को करने से दंपत्ति के बीच में प्रेम बना रहता है।

विवाह के बाद लड़की को विदाई के समय अपनी मां से थोड़ा सिंदूर ले लेना चाहिए और ससुराल में वही सिंदूर अपनी मांग में भरना चाहिए। इससे लड़की का सौभाग्य बढ़ता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News