Himachal Pradesh News: हिमाचल में 1 साल के भीतर 36 मंदिरों में 1 अरब 59 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शिमला (राक्टा): वर्तमान में प्रदेश सरकार के अधीन 36 मंदिर अधिगृहीत हैं। इन मंदिरों में एक वर्ष (1 जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसम्बर 2023) तक कुल 1,59, 39,48,308 रुपए का चढ़ावा चढ़ा। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को यह लिखित जानकारी सदन में दी। लिखित जानकारी के अनुसार इस राशि को संबंधित मंदिर न्याय द्वारा मंदिर के विभिन्न विकास कार्यों, लंगर सुविधा, मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन, न्यास द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों, गौसदनों तथा अन्य संस्थानों के संचालित अन्य धर्मार्थ कार्यों, मेलों के आायोजन, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं देने व सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्यों व गतिविधियों पर व्यय किए जाते हैं। 

लिखित जानकारी के अनुसार संबंधित 36 मंदिरों की कुल जमा पूंजी 3,23,46,17,323 रुपए है। इनमें श्री नयना देवी मंदिर जिला बिलासपुर की जमा पूंजी 83,10,45,427 रुपए, शाहतलाई मंदिर समूह मंदिर बाबा बालक नाथ शाहतलाई, द्वितीय मंदिर बाबा बालक नाथ, वट वृक्ष मंदिर शाहतलाई, गुरना झाड़ी मंदिर शाहतलाई और श्री शिव मंदिर बछरेटू की जमा पूंजी 9,19,04,891, बिलासपुर मंदिर समूह के श्री हनुमान मंदिर दियारा, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दियारा और श्री महर्षि वेदव्यास गुफा मंदिर की 38,83,835 रुपए, महर्षि श्री मारकंडे मंदिर माकड़ी और श्री शिव मंदिर माकड़ी की 39,54,761 रुपए, लक्ष्मी नारायण मंदिर चंबा की 1,27,78,223 रुपए, श्री मणिमहेश भरमौर चौरासी मंदिर समूह भरमौर की 1,13,85,444 रुपए, बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध हमीरपुर की 26,71,38,435 रुपए, सेवा भारती शनिदेव मंदिर सरली जिला हमीरपुर की 2,14,14,227 रुपए, ज्वालामुखी मंदिर कांगड़ा, श्री टेढ़ा मंदिर ज्वालाजी और श्री अष्टभुजा माता मंदिर बोहन नजदीक ज्वालामुखी की जमा पूंजी 26,37,48,839 रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News